Edited By Ramanjot, Updated: 04 Mar, 2025 06:28 PM

बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण एवं पुनर्स्थापन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं
पटना: बिहार सरकार के लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जल संरक्षण एवं पुनर्स्थापन की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए जा रहे हैं।
जलवायु में हो रहे अप्रत्याशित परिवर्तन के फलस्वरूप राज्य को अपर्याप्त एवं अल्प वर्षापात एवं भूगर्भ जल स्तर में उत्तरोत्तर कमी के कारण जल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जलवायु परिवर्तन की इस स्थिति से निपटना सरकार की सबसे बड़ी चुनौती है, जिसके लिए राज्य सरकार द्वारा मिशन मोड में जल-जीवन-हरियाली अभियान लागू किया गया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत लघु जल संसाधन विभाग द्वारा अब तक कुल 139 सतही सिंचाई योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। इनमें आहर-पईन की 79, तालाब की 50 और वीयर/चेक डैम की 10 योजनायें शामिल हैं। इनके क्रियान्वयन से कुल 25822 हे0 क्षेत्र में सिंचाई क्षमता का पुनर्स्थापन हो सकेगा।