Bihar Politics: "NDA सरकार का उद्देश्य हर वर्ग के लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना", बोले मंत्री नितिन नवीन

Edited By Swati Sharma, Updated: 15 Feb, 2025 02:50 PM

aim of nda gov is to provide benefits of public welfare schemes to the people

Bihar Politics: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग के लोगों जन कल्याणकारी योजनाओं (Public welfare schemes) का लाभ देना है। नवीन ने शनिवार को...

Bihar Politics: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का मुख्य उद्देश्य हर वर्ग के लोगों जन कल्याणकारी योजनाओं (Public welfare schemes) का लाभ देना है। नवीन ने शनिवार को दरभंगा के विभिन्न नगर निकायों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा की थी। इस दौरान समीक्षा बैठक में जलापूर्ति योजना फेज-1 में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर शिकायत की गई, जिसके बाद उन्होंने इस विषय पर संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम गठित कर कार्यों का फिजिकल वेरिफिकेशन करने का आदेश दिया था। 

मंत्री ने पांच सदस्यीय जांच दल को दरभंगा भेजने का दिया आदेश 

इस आलोक में शुक्रवार को मंत्री ने पांच सदस्यीय जांच दल (Five-member investigation team) को दरभंगा भेजने का आदेश दिया है। इसमें मुख्य अभियंता, परियोजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता और दो सहायक अभियंता शामिल होंगे। साथ ही एक हफ्ते के अंदर जांच रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में नितिन नवीन ने कहा कि दरभंगा में जलापूर्ति योजना में अनियमितता होने की जानकारी पर एक जांच टीम को भेजा जा रहा है। यह टीम स्वीकृत योजनाओं के वर्क ऑफ स्कोप के आलोक में वास्तविक रूप से कराए गए कार्यों की जांच करेगी, जिसमें जलापूर्ति पाइप बिछाया गया है या नहीं, पाइप बिछाने के बाद रोड रेस्टोरेशन किया गया है या नहीं, जल मिनार से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है या नहीं, निर्धारित हाउस होल्ड को जलापूर्ति कनेक्शन दिया गया है या नहीं जैसी जांच शामिल होंगी।        

हर वर्ग के लोगों को योजनाओं का लाभ मिले- Nitin Naveen

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar News) के नेतृत्व में बिहार में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन हो रहा है। एनडीए सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि हर वर्ग के लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिले। ऐसे में यदि कोई भी व्यक्ति चाहे वह कोई अधिकारी ही क्यों ना हो रुकावट उत्पन्न करेगा तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जायेगी। मिथिलांचल के विकास में जो भी बाधा बनेगा राजग सरकार उसका हिसाब करने में बिल्कुल भी देरी नहीं करेगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!