Bihar Politics: "भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं में धर्म विशेष के प्रति नफरत", अखिलेश सिंह का हमला

Edited By Swati Sharma, Updated: 27 Dec, 2024 12:29 PM

akhilesh singh s strong attack on bjp

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके कार्यकर्ताओं में धर्म विशेष के प्रति इतनी नफरत भर दी गई है कि आने वाली पीढि़यों को ये लोग वैमनस्यता के अंधी दौड़ में झोंककर बर्बाद कर रहे हैं।  दरअसल,...

पटना: बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उनके कार्यकर्ताओं में धर्म विशेष के प्रति इतनी नफरत भर दी गई है कि आने वाली पीढि़यों को ये लोग वैमनस्यता के अंधी दौड़ में झोंककर बर्बाद कर रहे हैं।  

"आज देश सहित प्रदेश में अराजक तत्वों का आगमन हो चुका"
दरअसल, राजधानी पटना में बुधवार को भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में गायिका के महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन रघुपति राघव राजाराम...ईश्वर अल्लाह तेरो नाम पर मचे बवाल को भाजपा के फैलाएं गए सांप्रदायिकता के जहर के विकराल रूप का उदाहरण करार देते हुए सिंह ने कहा कि आज देश सहित प्रदेश में अराजक तत्वों का आगमन हो चुका है, जिनमें भाईचारे और सामाजिक समरसता की रत्ती भर भी समझ नहीं है। ऐसे अराजक तत्वों का देश में हावी होने हमें ये संकेत देता है कि देश को बर्बाद करने पर भाजपा और उनके कार्यकर्ताओं में धर्म विशेष के प्रति इतनी नफरत भर दी गई है कि आने वाली पीढि़यों को ये लोग वैमनस्यता के अंधी दौड़ में झोंककर बर्बाद कर रहे हैं।  

'युवाओं को उन्मादी और अनुशासन विहीन बनाया जा रहा'
डॉ. सिंह ने कहा कि सदन के भीतर ये अराजक तत्व अंबेडकर और सदन के बाहर राष्ट्रपिता को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अविलंब उन नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए जिनके उपस्थिति में ये हुआ, इन नेताओं में जरा सी भी नैतिकता नहीं बची कि बिहार की बेटी और कलाकारों को अपने सांप्रदायिक सोच से बाहर रख सकें। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि खुद सोचिए कि मनोरंजन के लिए कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देते हैं और सामने बैठा दर्शक अपनी वैचारिक लड़ाई के साथ उसे सुनेगा तो कोई भी सुरक्षित नहीं है। ऐसे माहौल को भाजपा ने बिहार सहित पूरे देश में फैलाने का काम किया है, जिसके कारण कभी मॉब लिंचिंग, कभी खान पान, कभी वेश भूषा के कारक विवाद खड़े किए जा रहे हैं। युवाओं को उन्मादी और अनुशासन विहीन बनाया जा रहा है और उसका कारण है कि भाजपा के द्वारा जो समाज में आपस में लड़वाने का काम कर रही है।  

डॉ. सिंह ने कहा बापू सभागार में देश के बड़े कवि रहें वाजपेयी की याद में आयोजित कार्यक्रम में एक कलाकार जो बिहार की बेटी है उसको नीतीश कुमार के मंत्रियों विधायकों के सामने भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपमानित कर दिया जो न केवल बेटी का अपमान हुआ बल्कि समूचे बिरादरी का अपमान कराया गया जब उस कलाकार ने सबसे भरे मंच से माफी मांगी। ये बताने को काफी है कि इस राज्य में भी अराजक तत्वों का आगमन भाजपा के विचारों के कारण हो गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!