Bihar Laghu Udyami Yojana: बिहार लघु उद्यमी योजना के लिए आवेदन शुरू, 3 किस्तों में 2 लाख रुपए देगी सरकार; इस दिन से पहले कर लें Apply

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Feb, 2025 05:17 PM

application for bihar small entrepreneur scheme begins

Bihar Laghu Udyami Yojana: बिहार में उद्योग विभाग की बिहार लघु उद्यमी योजना (BLUY) के ऑनलाइन पोटर्ल का आज शुभारंभ होने के साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार को...

Bihar Laghu Udyami Yojana: बिहार में उद्योग विभाग की बिहार लघु उद्यमी योजना (Bihar Laghu Udyami Yojana) के ऑनलाइन पोटर्ल का आज शुभारंभ होने के साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई। उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने बुधवार को ‘udyami.bihar.gov.in' पोर्टल का शुभारंभ किया और कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वरोजगार प्रदान करने और बेरोजगारी दर में कमी लाने का महत्वपूर्ण कदम है। 

पूरी तरह ऑनलाइन होगी आवेदन प्रक्रिया
मंत्री ने यह भी आश्वस्त किया कि हर योग्य व्यक्ति, चाहे वह किसी भी जाति, धर्म या लिंग से संबंधित हो, इस योजना का लाभ उठा सकता है। इस योजना के तहत चयनित 59,901 लाभार्थियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक लाभार्थी के 50 हजार रुपए की प्रथम किस्त के रूप में कुल 299.50 करोड़ रुपए वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा लक्ष्य के विरुद्ध 20 प्रतिशत आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा। यह योजना उन परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए शुरू की गई है, जिनकी मासिक आय छह हजार रुपए से कम है। चयनित लाभार्थियों को दो रुपए लाख तक की सहायता तीन किस्तों में दी जाएगी, जिसमें पहली किस्त 50 हजार रुपए उद्यम स्थापना के लिए, दूसरी किस्त एक लाख रुपये पहली किस्त के उपयोग के बाद और तीसरी किस्त 50 हजार रुपए दूसरी किस्त के उपयोग के बाद दी जाएगी। आवेदकों को 61 पूर्व-निर्धारित परियोजनाओं में से किसी एक का चयन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और चयन कंप्यूटरीकृत रैंडमाइजेशन प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। 

योजना के लिए पात्रता मानदंड
योजना के लिए पात्रता मानदंड तय किए गए हैं, जिनमें आवेदक का बिहार का निवासी होना, उसकी आयु 18 से 50 वर्ष के बीच होना, परिवार की मासिक आय छह हजार रुपए से कम होना और परिवार के किसी अन्य सदस्य को पहले से मुख्यमंत्री उद्यमी योजना या बीएलयूवाई का लाभ न मिला होना शामिल हैं। पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 में इस योजना के तहत कुल 40,099 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में 200.49 करोड़ रुपए वितरित किए गए थे। अब तक द्वितीय किस्त के तहत 11,418 लाभार्थियों को 114.18 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है। इस वर्ष आवेदन प्रक्रिया के लिए पोर्टल खोला गया है और आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 05 मार्च 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र और आय प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। 

हेल्पलाइन नंबर और ईमेल सपोर्ट भी उपलब्ध
उद्योग विभाग के तकनीकी विकास निदेशक शेखर आनंद ने बताया कि पोर्टल को उपयोगकर्ता-अनुकूल बनाया गया है ताकि आवेदकों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इसके अलावा, हेल्पलाइन नंबर और ईमेल सपोर्ट भी उपलब्ध कराया गया है ताकि किसी भी समस्या का समाधान तुरंत किया जा सके। हस्तकरघा एवं रेशम निदेशक, निखिल धनराज निप्पणीकर ने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सशक्त बनाएगी बल्कि राज्य में रोजगार सृजन और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा देगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!