सगाई बाद में देश पहले...सरहद पर से आया बुलावा, रस्में छोड़कर देश की रक्षा के लिए निकला बिहार का BSF जवान

Edited By Swati Sharma, Updated: 13 May, 2025 01:01 PM

army called soldier returned to duty on the day of engagement

Operation Sindoor: बिहार के औरंगाबाद जिले के बंगरे गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान विजय कुमार अपनी सगाई समारोह में व्यस्त थे, तभी उन्हें भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) के मद्देनजर तत्काल ड्यूटी पर लौटने का फोन आया। बिना समय गंवाए विजय ने...

Operation Sindoor: बिहार के औरंगाबाद जिले के बंगरे गांव के रहने वाले बीएसएफ जवान विजय कुमार अपनी सगाई समारोह में व्यस्त थे, तभी उन्हें भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) के मद्देनजर तत्काल ड्यूटी पर लौटने का फोन आया। बिना समय गंवाए विजय ने अपनी वर्दी पहनी और राजस्थान की सीमा पर ड्यूटी पर लौट आए।

राजस्थान बॉर्डर पर है पोस्टिंग
दरअसल, राजस्थान की सीमा पर तैनात बीएसएफ जवान विजय कुमार के लिए यह लंबे समय से संजोए गए खुशी के पल थे, क्योंकि 10 मई को औरंगाबाद जिले के एक शांत गांव बंगरे में उनकी शादी से जुड़ी रस्म 'छेका' (सगाई) होने वाली थी। लेकिन उन्हें समारोह छोड़कर अपनी ड्यूटी पर लौटना पड़ा। रस्में बीच में ही थीं, तभी अचानक सेना मुख्यालय से जवान को फोन आया। रस्में छोड़कर वे आधे घंटे में रेलवे स्टेशन पहुंचे और राजस्थान के लिए ट्रेन में सवार हो गए। हालांकि रस्में प्रतीकात्मक रूप से निभाई गईं। पाकिस्तान सीमा से सटे राजस्थान की सीमा पर तैनात विजय 14 अप्रैल को एक माह की छुट्टी पर अपने घर आए थे। उनके आने के बाद उनकी शादी तय हो गई थी, लेकिन शादी की तिथि अभी तय नहीं हुई थी। छेका समारोह में शामिल परिजनों, ग्रामीणों और रिश्तेदारों ने सेना की वर्दी पहने विजय को भावभीनी विदाई दी। सेना की वर्दी पहने विजय जब कमरे से बाहर निकले तो जश्न का माहौल और जश्न में चार चांद लग गए। आंखों में आंसू लिए उनके माता-पिता ने उन्हें आशीर्वाद दिया।

वहीं, जाने से पहले सिपाही ने कहा कि हालांकि सीमा पर स्थिति सामान्य है, लेकिन जवानों को ड्यूटी पर रहना है। सिपाही के पिता जनेश्वर मेहता ने भावुक होते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि उनका बेटा देश की सेवा कर रहा है और मातृभूमि की रक्षा के लिए ड्यूटी पर है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!