Edited By Harman, Updated: 16 Jan, 2025 02:20 PM
बिहार सरकार छात्रों के उन्नत भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत है। जिसके चलते सरकार द्वारा समय-समय पर बच्चों कों पढ़ाई में सहायता करने के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है। इसी के चलते हाल ही में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा स्टडी किट योजना की...
Bihar Study Kit Scheme: बिहार सरकार छात्रों के उन्नत भविष्य के लिए लगातार प्रयासरत है। जिसके चलते सरकार द्वारा समय-समय पर बच्चों कों पढ़ाई में सहायता करने के लिए कई योजनाएं चलाई जाती है। इसी के चलते हाल ही में श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के द्वारा स्टडी किट योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी,रेलवे, बैंकिंग एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थीयों को सरकार द्वारा सहायता दी जाती है।
जानें क्या मिलेगा बिहार स्टडी किट के तहत?
बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई स्टडी किट योजना के तहत, छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए ₹5000 तक की स्टडी किट दी जाएगी। इस किट में छात्रों को किताबें, अध्ययन सामग्री और अन्य शैक्षिक उपकरण मिलेंगे, जो उनकी परीक्षा की तैयारी में सहायक होंगे।
योजना के लिए अवश्यक शर्तें
स्टडी किट योजना के तहत आवेदन करने के लिए बिहार सरकार की ओर से कुछ शर्तें रखी गई है, जिसके अनुसार आवेदक बिहार राज्य के मूल निवासी हो। आवेदन करने वाले युवा की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच में होना जरूरी है। छात्र की पारिवारिक बार्षिक आय 1 लाख 80 हजार होना चाहिए। इसका योजना के तहत अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति, दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग और ट्रांसजेंडर लोगों को पहली प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही स्टडी किट का लाभ उठाने के लिए श्रम संसाधन विभाग में 6 महीने पहले निबंधित होना आवश्यक है। इसके अलावा छात्रों के पास राज्य या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त कोंचिंग सेंटर से कम से कम तीन महीने का प्रतियोगी परीक्षा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
इच्छुक उम्मीदवार संबंधित प्रमाण पत्र की छायाप्रति के साथ सहायक निर्देशक नियोजन अवर प्रादेशिक नियोजनालय में जमा कर सकते है। आवेदकों का चयन विभागीय नियमानुसार उपनिदेशक नियोजन के अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा की जाएगी। चयन के बाद ही उन्हें यह सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।