Edited By Geeta, Updated: 18 Jan, 2025 06:27 PM
Bihar Panchayat Raj Vibhag Vacancy 2025 Notification: बिहार में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि, बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी सचिव पद पर 1500 से अधिक रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली है।
Bihar Panchayat Raj Vibhag Vacancy 2025 Notification: बिहार में सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि, बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने ग्राम कचहरी सचिव पद पर 1500 से अधिक रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली है। जानकारी के मुताबिक, सरकार ने बिहार ग्राम कचहरी में सचिव पद पर आवेदन आमंत्रित किए है।
आवेदन प्रक्रिया शुरू
बता दें कि, भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस भर्ती का फॉर्म भरने के लिए सिर्फ 12th पास होना अनिवार्य है, आप किसी भी विषय से 12th पास हैं तो आप इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। 16 जनवरी 2025 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती में आवेदन की आखिरी तारीख 29 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है। अगर आप भी इन पदों पर भर्ती होना चाहते हैं और ग्राम कचहरी में सचिन बनना चाहते हैं तो बिहार पंचायती राज विभाग की आधिकारिक वेबसाइट, ps.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
क्या है सैलरी, आयु सीमा और चयन प्रकिया?
इस भर्ती के लिए आयुसीमा की बात करें तो बिहार ग्राम कचहरी सचिव बनने के लिए अनारक्षित वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष है। वहीं पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष एंव महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष उम्र तय की गई है। वहीं बात करें सैलरी की तो बिहार ग्राम कचहरी की यह भर्ती संविदा के आधार पर की जा रही है, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 6000 रुपये मानदेय यानी वेतन मिलेगा। वहीं चयन प्रक्रिया के मुताबिक, ग्राम कचहरी सचिव के पद पर उम्मीदवारों का चयन 12वीं के अंकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट के जरिए होगा। इसमें स्नातक डिग्री धारकों को 10 प्रतिशत और स्नातकोत्तर डिग्रीधारक को 20 प्रतिशत अंकों की अधिमानता दी जाएगी। इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।