Edited By Geeta, Updated: 26 Mar, 2025 06:44 PM

Bihar Cycle and Uniform: बिहार में सरकारी स्कूलों (Government Schools) के छात्रों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि, सरकार ने स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए पोशाक और साइकिल योजना का लाभ पाने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य वाली शर्त को हटा दिया...
Bihar Cycle and Uniform: बिहार में सरकारी स्कूलों (Government Schools) के छात्रों के लिए खुशखबरी है। बता दें कि, सरकार ने स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए पोशाक और साइकिल योजना का लाभ पाने के लिए 75% उपस्थिति अनिवार्य वाली शर्त को हटा दिया है। विधान सभा परिषद में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ये जानकारी दी।
कक्षा छह से आठवीं तक के 29 स्कूलों में लगाया जाएगा कंप्यूटर
अब विद्यार्थियों को कक्षा की शुरुआत में ही पोशाक और साइकिल योजना की राशि प्रदान करा दी जाएगी। बिहार शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि, कक्षा छह से आठवीं तक के 29 स्कूलों में कंप्यूटर लगाया जाएगा। वहीं सरकारी स्कूलों में एक करोड़ से अधिक छात्र और छात्राओं को मिड डे मील योजना के तहत पौष्टिक भोजन भी दिया जाएगा।
महिलाओं की संख्या 44 प्रतिशत
बता दें कि, बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही साइकिल पोशाक योजना के तहत राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को स्कूल यूनिफार्म और साइकिल खरीदने के लिए पैसे दिए जाते है। वहीं मंत्री ने बताया कि, बच्चों को उनकी कक्षा के अनुसार राशि दी जाएगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस आर्थिक मदद से दूर-दूर के बच्चे भी अब स्कूल पढ़ने जाने लगे हैं। इनमें सबसे ज्यादा संख्या लड़कियों की है। राज्य में छह लाख से अधिक शिक्षक हैं, जिनमें महिलाओं की संख्या 44 प्रतिशत है। महिलाओं की बढ़ती साक्षरता दर को देखते हुए यह राज्य के लिए गर्व की बात है। 2001 में राज्य की सामान्य साक्षरता दर 40 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 80 प्रतिशत हो गई है।