Bihar Cabinet: 50 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात, नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का प्रदेश भर में असर

Edited By Ramanjot, Updated: 26 Feb, 2025 07:52 AM

bihar gift of schemes worth 50 thousand crores

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश को 50,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 430 विकास योजनाओं की सौगात मिली है।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है। इस यात्रा के माध्यम से प्रदेश को 50,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 430 विकास योजनाओं की सौगात मिली है। इस यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं को मंत्रिपरिषद और विभागीय स्तर पर मंजूरी देकर जमीनी स्तर पर उतारने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।

दक्षिण बिहार के लिए 30,000 करोड़ की 243 योजनाओं को मंजूरी

मुख्यमंत्री की दक्षिण बिहार यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के तहत 30,000 करोड़ रुपये की 243 योजनाओं को स्वीकृति दी गई है। इनमें से 123 योजनाओं को विभागीय स्तर पर और 120 योजनाओं को आज मंत्रिपरिषद की बैठक में मंजूरी दी गई।

उत्तर बिहार के लिए 20,000 करोड़ की 187 योजनाओं को हरी झंडी

इससे पहले, मुख्यमंत्री की उत्तर बिहार यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के तहत 20,000 करोड़ रुपये की 187 योजनाओं को स्वीकृत किया गया था। इनमें से 67 योजनाएं विभागीय स्तर पर तथा 120 योजनाएं 4 फरवरी को मंत्रिपरिषद स्तर पर मंजूर हुई थीं।

प्रगति यात्रा का प्रभाव: प्रदेश में ऐतिहासिक समृद्धि का दौर

मुख्यमंत्री की इस यात्रा के तहत मिली सौगातों से बिहार में सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, उद्योग, पर्यटन और खेल जैसे क्षेत्रों में व्यापक बदलाव देखने को मिलेगा। मंगलवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में 120 नई योजनाओं को स्वीकृति दी गई, जिनमें विभिन्न विभागों की प्रमुख परियोजनाएं शामिल हैं—

  • ऊर्जा विभाग – 5 योजनाएं
  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग – 1 योजना
  • उद्योग विभाग – 2 योजनाएं
  • लघु जल संसाधन विभाग – 1 योजना
  • अल्पसंख्यक कल्याण विभाग – 1 योजना
  • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग – 1 योजना
  • ग्रामीण कार्य विभाग – 4 योजनाएं
  • पथ निर्माण विभाग – 64 योजनाएं
  • खेल विभाग – 4 योजनाएं
  • नगर विकास एवं आवास विभाग – 6 योजनाएं
  • जल संसाधन विभाग – 16 योजनाएं
  • पर्यटन विभाग – 4 योजनाएं
  • राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग – 5 योजनाएं
  • स्वास्थ्य विभाग – 5 योजनाएं
  • मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग – 1 योजना

बिहार को मिले नए मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज और खेल परिसर

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के तहत बिहार को विभिन्न क्षेत्रों में बड़े प्रोजेक्ट्स मिले हैं—

  • 7 नए मेडिकल कॉलेज
  • 9 डिग्री कॉलेज
  • 14 स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
  •  24 धार्मिक स्थल विकास योजनाएं
  •  9 पावर ग्रिड परियोजनाएं
  •  6 नालों की उड़ाही परियोजनाएं
  •  8 उद्योग विस्तार परियोजनाएं
  • 7 अटल कला भवन
  • 189 सड़क एवं पुल निर्माण योजनाएं

प्रगति यात्रा से मिली ये योजनाएं बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करेंगी तथा औद्योगिक विकास और रोजगार सृजन में भी सहायक साबित होंगी। नीतीश कुमार की इस यात्रा ने बिहार को समृद्धि और बुनियादी ढांचे के विस्तार की नई राह पर डाल दिया है। सरकार की यह पहल राज्य के हर क्षेत्र में व्यापक परिवर्तन लाने के साथ-साथ नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!