Edited By Ramanjot, Updated: 14 Jan, 2025 06:24 PM
Minister Santosh Singh Threat: मंत्री संतोष सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक धमकी देने वाले व्यक्ति ने उन्हें कई धमकी भरे मैसेज भेजे हैं। साथ ही एक स्कैनर भी भेजा है, जिसके माध्यम से 30 लाख रुपये की मांग की गई है। धमकी देने वाले ने कहा है कि...
Minister Santosh Singh Threat: बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले शख्स ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से 30 लाख रुपए की मांग की है। वहीं धमकी मिलने के बाद मंत्री संतोष सिंह ने तुरंत बिहार पुलिस के डीजीपी से मामले की शिकायत की। डीजीपी ने मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है।
मंत्री संतोष सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि एक धमकी देने वाले व्यक्ति ने उन्हें कई धमकी भरे मैसेज भेजे हैं। साथ ही एक स्कैनर भी भेजा है, जिसके माध्यम से 30 लाख रुपए की मांग की गई है। धमकी देने वाले ने कहा है कि अगर जिंदगी की सलामती चाहता है तो 30 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो। पहले फोन फिर व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर कहा गया कि जिस तरह बाबा सिद्दीकी का हाल हुआ, तेरा भी होगा। तेरी गाड़ी का नंबर 00011 है, जो भी गाड़ी में बैठोगे। बस दिमाग लगाकर मार देना है।
बता दें कि संतोष सिंह बिहार सरकार में श्रम मंत्री हैं। संतोष सिंह को जिस नंबर से फोन आ रहा है वो भारत से बाहर का है। फोन करने वाले ने मंत्री से कहा है कि 30 लाख रुपये दे दो नहीं तो ठीक नहीं होगा। उधर, डीजीपी ने पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है और फोन नंबर की भी जांच की जा रही है।