Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Feb, 2025 11:02 AM
![bihar nda mps met pm modi](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_02_044068789biharndampmetpmmodi-ll.jpg)
Bihar NDA MP Met PM Modi: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बिहार से संबंध रखने वाले सांसदों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की और राज्य के विकास के उद्देश्य से केंद्रीय बजट (Union Budget 2025)...
Bihar NDA MP Met PM Modi: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बिहार से संबंध रखने वाले सांसदों ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की और राज्य के विकास के उद्देश्य से केंद्रीय बजट (Union Budget 2025) के कई प्रावधानों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
करीब 30 सांसदों ने PM मोदी से की मुलाकात- Bihar NDA MP Met PM Modi
राजग (NDA) के करीब 30 सांसदों ने मोदी से मुलाकात की। इनमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह (Lalan Singh) और संजय झा (Sanjay Jha) जैसे जदयू सांसद, और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद शामिल थे। हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के नेता जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) इसमें शामिल नहीं थे। अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने घोषणा की कि केंद्र सरकार बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान स्थापित करेगा और पटना हवाई अड्डे और बिहटा स्थित ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार करने के अलावा भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए राज्य में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करेगा। सीतारमण ने मखाना बोर्ड, पश्चिमी कोशी नहर परियोजना के लिए वित्तीय सहायता और आईआईटी-पटना की क्षमता बढ़ाने के लिए समर्थन की भी घोषणा की थी।
प्रधानमंत्री ने हमेशा बिहार के विकास को प्राथमिकता दी- Nityanand Rai
केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने बिहार और इसके लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बजट में उल्लिखित कई योजनाओं के लिए मोदी को धन्यवाद दिया। केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अकसर देश के विकास को बढ़ावा देने के लिए भारत के पूर्वी क्षेत्र के विकास की आवश्यकता के बारे में बात करते रहे हैं। एक अन्य केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा बिहार के विकास को प्राथमिकता दी है।