Edited By Geeta, Updated: 14 Apr, 2025 11:45 AM

Student Credit Card Yojana: बिहार सरकार ने युवाओं को चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि, छात्रों को सौगात देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी ‘सात निश्चय’ योजना के तहत चल रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card...
Student Credit Card Yojana: बिहार सरकार ने युवाओं को चुनाव से पहले बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि, छात्रों को सौगात देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी ‘सात निश्चय’ योजना के तहत चल रही स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (Student Credit Card Yojana) का दायरा अब और बढ़ाया जाएगा। बिहार सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए और ज्यादा सशक्त बनाने की कड़ी में राज्य के 95 हजार छात्रों को शिक्षा ऋण देने की योजना है। यहां खास बात यह है कि, इसके लिए बजट में 1000 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया गया है।
Student Credit Card Yojana: 3 लाख 59 हजार 424 छात्रों को मिला स्टूडेंट लोन
बता दें कि, क्रेडिट कार्ड (Student Credit Card Yojana) के जरिए अब तक राज्य भर के 3 लाख 59 हजार 424 छात्रों को स्टूडेंट लोन मिल प्राप्त हो चुका है। इस लोन की वजह से बिहार के युवाओं को देश के विभिन्न हिस्सों में उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहायता मिली है। गौरतलब है कि, राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से 6943 करोड़ रुपये का ऋण वितरित किया गया है।
छात्रों को आसानी से मिलता है लोन
बिहार सरकार की इस योजना ने छाओं को बड़ी सहूलियत दी है। इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जो ग्रामीण, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर तबकों से आते हैं। ये योजना उन्हें उच्च शिक्षा का अवसर देती है। यहां खास बात यह है कि, इस योजना के तहत छात्रों को आसानी से लोन मिल जाता है। बैंक से ऋण की जटिल प्रक्रिया से दूर, राज्य सरकार खुद गारंटर बनती है।