Bihar News: अब पानी की बर्बादी पड़ेगी भारी! नीतीश सरकार ने लागू किया कड़ा नियम, पहली गलती पर ₹150 और बार-बार करने पर कटेगा कनेक्शन

Edited By Ramanjot, Updated: 01 Dec, 2025 08:26 AM

bihar tightens water rules heavy fines for wasting tap water

बिहार सरकार ने ‘हर घर नल का जल’ योजना को और प्रभावी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब पानी की बर्बादी करना सीधे जेब पर भारी पड़ेगा।

Bihar News: बिहार सरकार ने ‘हर घर नल का जल’ योजना को और प्रभावी बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब पानी की बर्बादी करना सीधे जेब पर भारी पड़ेगा। सरकार का साफ कहना है—अब नल खुला छोड़ना या बेवजह पानी बहाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या लागू हुआ नया नियम?

राज्य में लगातार गिरते भू-गर्भीय जलस्तर को देखते हुए सरकार ने पानी की बर्बादी रोकने के लिए सख्त पेनल्टी सिस्टम लागू किया है।
जो लोग नल बहता छोड़ देते हैं या घरेलू पेयजल का गलत उपयोग करते हैं, उनके खिलाफ अब पंचायत स्तर पर तुरंत कार्रवाई होगी।

अब ये गलती की… तो जुर्माना तय

सरकार ने तीन-स्तरीय पेनल्टी का प्रावधान बनाया है:

  • पहली बार गलती: ₹150 जुर्माना
  • दूसरी बार: ₹400 जुर्माना
  • तीसरी बार: ₹5,000 जुर्माना + पानी का कनेक्शन तत्काल काट दिया जाएगा

अगर कोई उपभोक्ता जुर्माना नहीं भरता है, तो उसके खिलाफ सर्टिफिकेट वाद दर्ज कर वसूली की प्रक्रिया शुरू होगी।

कनेक्शन कट गया तो दोबारा कैसे मिलेगा?

दुबारा पानी का कनेक्शन चाहिये तो उपभोक्ता को सभी बकाया राशि और लगाया गया जुर्माना पूरी तरह जमा करना होगा। इसके बाद WIMC यानी वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति की अनुमति पर ही कनेक्शन बहाल होगा।

पेयजल का गलत उपयोग करने पर सख्त प्रतिबंध

सरकार ने साफ निर्देश जारी किए हैं कि पेयजल का उपयोग सिर्फ घरेलू और पीने से जुड़ी जरूरतों के लिए किया जाए। इन कामों पर पूरी तरह पाबंदी होगी:

  • नल खुला छोड़कर पानी बहाना
  • गाड़ी, आंगन या घर धोने में पेयजल का उपयोग
  • जानवरों को नहलाने के लिए नल का पानी
  • खराब या लीक टोंटी को नजरअंदाज करना
  • कहीं भी लीकेज देखने पर सूचना न देना

मोटर पंप लगाया तो मुश्किल में पड़ जाएंगे

सरकारी नल पर मोटर पंप चलाना अब अपराध माना जाएगा।

  • तुरंत ₹5,000 का जुर्माना
  • मोटर पंप जब्त
  • बार-बार गलती पर FIR दर्ज

सरकार का कहना है कि यह कदम उन लोगों पर लगाम लगाने के लिए उठाया गया है जो सरकारी सुविधा का दुरुपयोग कर रहे थे।

सरकार ने क्यों अपनाई कड़ी नीति?

जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है, और कई जगहों पर पेयजल की कमी देखी जा रही है। सरकार के अनुसार “योजना का उद्देश्य हर घर को स्वच्छ पानी देना है, लेकिन कुछ लोग गैर-जरूरी उपयोग कर पानी की बर्बादी बढ़ा रहे हैं। नए नियम जल संरक्षण और सामुदायिक जिम्मेदारी दोनों को मजबूत करेंगे।” अगर आप भी ‘हर घर नल का जल’ योजना के लाभार्थी हैं, तो इन नए नियमों का पालन करना अब जरूरी है, नहीं तो भारी जुर्माना झेलना पड़ेगा।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!