Edited By Swati Sharma, Updated: 24 Apr, 2025 11:10 AM

Bettiah Crime News: बिहार में पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के बरवा में एक बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बरवा से एक किशोरी का क्षत-विक्षत शव...
Bettiah Crime News: बिहार में पश्चिमी चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के बरवा में एक बच्ची का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। वहीं, शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि बरवा से एक किशोरी का क्षत-विक्षत शव बरामद किया गया है। मृत बच्ची की पहचान बरवा निवासी सिपाही साह की सात वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है। पांच दिन पूर्व वह गांव के ही एक व्यक्ति के यहां आयोजित हनुमान आराधना में गई थी। तब से वह वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद थाने में आवेदन दिया गया था। बुधवार को बच्ची का शव चार टुकड़ों में बरामद हुआ है। उसका सिर और दोनों बाहें काटकर धड़ से अलग कर दिया गया है। इतना ही नहीं, बच्ची की आंखें फोड़ दी गई थी और कान भी काट दिए गए थे।
सूत्रों ने बताया कि एफएसएल की टीम ने जांच की है। मृतका के परिजन की ओर से सूचना दी गई है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई आरंभ की गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक बच्ची के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।