Edited By Harman, Updated: 16 Apr, 2025 09:10 AM

बिहार पुलिस ने पुणे के एक व्यवसायी के अपहरण और हत्या के सिलसिले में एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। लक्ष्मण साधु शिंदे का शव मंगलवार को बिहार के जहानाबाद जिले में मिला था जोकि स्क्रैप के व्यवसाय से जुड़े थे।। वह 11 अप्रैल को पटना हवाई...
Pune Scrap Businessman Murder Case: बिहार पुलिस ने पुणे के एक व्यवसायी के अपहरण और हत्या के सिलसिले में एक महिला सहित सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
साइबर शातिरों ने झांसा देकर बुलाया, पहले बनाया बंधक, फिर...
बता दें कि लक्ष्मण साधु शिंदे का शव मंगलवार को बिहार के जहानाबाद जिले में मिला था जोकि स्क्रैप के व्यवसाय से जुड़े थे।। वह 11 अप्रैल को पटना हवाई अड्डे पर उतरे थे। बताया जा रहा है कि लक्ष्मण साधु को साइबर शातिरों ने बड़े व्यवसाय का झांसा देकर पटना बुलाया था। वह चार दिन पहले पटना हवाई अड्डे पर उतरे थे और वहीं से साइबर शातिरों ने उन्हें अगवा किया। फिर उनको नालंदा में बंधक बनाकर रखा था। इसके बाद उनकी हत्या कर शव को जहानाबाद में फेंक दिया गया था। 11 अप्रैल को व्यापारी की गुमशुदगी पटना एयरपोर्ट थाने में दर्ज हुई थी।
अपहरण, हत्या मामले में महिला समेत सात लोग गिरफ्तार
अधिकारी ने बताया कि अपहरण और हत्या को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चार अन्य को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान रंजीत पटेल उर्फ मुन्ना, विपतरा कुमार, लालबिहारी, विकास उर्फ मोहित, कुंदन कुमार, संगीता कुमारी और सचिन रंजन के रूप में हुई है।