बहन की शादी से कुछ दिन पहले भाई के साथ हुआ बड़ा कांड, सारे अरमान हो गए चूर-चूर, अब नहीं थम रहे आंसू

Edited By Ramanjot, Updated: 12 Apr, 2025 04:44 PM

brother was robbed before sister s wedding

जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर जिले में घटी। वहीं पीड़ित की पहचान शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी के रहने वाले रंजन कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित का कहना है कि वह अपनी बहन की शादी के लिए मुंबई से वापस आ रहा था। वह देर रात...

Bihar Crime News: अपनी बहन kr शादी को लेकर एक भाई के कई अरमान होते हैं। वह चाहता है कि उसकी बहन की शादी शाही अंदाज में हो। ऐसा ही बिहार के युवक ने भी सोचा था, लेकिन बहन की शादी से कुछ पहले ही उसके सारे सपने चूर-चूर हो गए। दरअसल, मुंबई से कमा कर घर लौट रहा युवक रास्ते में लूट का शिकार हो गया। किसी ने लिफ्ट देने के बहाने युवक से 1 लाख रुपए सहित उसका बैग छीन लिया और फरार हो गए। 

बहन की शादी के लिए मुंबई से वापस आ रहा था युवक 
जानकारी के अनुसार, घटना मुजफ्फरपुर जिले में घटी। वहीं पीड़ित की पहचान शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत पट्टी के रहने वाले रंजन कुमार के रूप में हुई है। पीड़ित का कहना है कि वह अपनी बहन की शादी के लिए मुंबई से वापस आ रहा था। जब वह देर रात मुजफ्फरपुर पहुंचा तो स्टेशन पर ही रुक गया। सुबह करीब 5.30 बजे वह इमलीचट्टी बस स्टैंड के लिए निकला। जैसी ही वह बस स्टैंड पर पहुंचा तो उसकी बस छूट गई थी। 

अगले महीने होनी है बहन की शादी
इसी दौरान रंजन को वहां एक शख्स मिला। उसने भी बस छूटने की बात कहते हुए ऑटो से चलने को कहा। इसके बाद दोनों ऑटो में बैठकर जाने लगे। रास्ते में शख्स ने बोला कि उसकी मौसी का लड़का आ रहा है, जो दोनों को शिवहर छोड़ देगा। इसी बीच अपाची बाइक वहां आती है और आरोपी शख्स ने पीड़ित को अपना बैग देकर आराम से पीछे बैठने को कहा। जैसे ही पीड़ित बैग देकर बैठने लगा तो आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया। बैग में पैसों के साथ कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट भी थे। लूट की इस घटना के बाद पीड़ित फूट-फूट कर रो रहा है। पीड़ित का कहना है कि अगले महीने उसकी बहन की शादी है, जिसके लिए पैसा कमा के ला रहा था। पीड़ित ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। 

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!