Weather Report Today Bihar:बिहार के इन जिलों में टूटेगा बादलों का कहर, बिजली गिरने और तेज हवाओं को लेकर मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी

Edited By Ramanjot, Updated: 24 Jun, 2025 10:35 AM

weather report today bihar

बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी से अतिभारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

Weather Report Today Bihar:बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो चुका है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी से अतिभारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मंगलवार को मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों में Orange Alert लागू किया गया है। इन इलाकों में extremely heavy rainfall in Bihar की संभावना जताई गई है। वहीं, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, दरभंगा, अररिया और किशनगंज जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया गया है।

29 जून तक बने रहेंगे बारिश के हालात

मौसम विभाग की मानें तो राज्यभर में intermittent heavy showers की संभावना 29 जून तक बनी रह सकती है। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि जिन क्षेत्रों में वर्षा नहीं होगी, वहां humid weather in Bihar से लोगों को परेशान होना पड़ सकता है।

राजधानी पटना में सोमवार को आंशिक बूंदाबांदी और बादल छाए रहने से मौसम खुशनुमा बना रहा। वहीं, North Bihar weather update के अनुसार, इस क्षेत्र में मानसूनी गतिविधियां अधिक सक्रिय रहने की उम्मीद है।

इन जिलों में रिकॉर्ड स्तर की बारिश

मौसम विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार –फारबिसगंज में सर्वाधिक 132.4 mm rainfall दर्ज की गई। गलगलिया (किशनगंज) में 70 मिमी,गौनाहा (प. चंपारण) में 65.4 मिमी,मदनपुर (औरंगाबाद) में 55.4 मिमी,नाथनगर (भागलपुर) में 53.6 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई।

आज इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट

24 जून को कई जिलों में heavy to very heavy rainfall in Bihar का अलर्ट जारी है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले:पश्चिम चंपारण,पूर्वी चंपारण,सीतामढ़ी,मधुबनी,सुपौल।

अन्य प्रभावित जिले:

पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, शिवहर – इन जगहों पर heavy rain alert today का प्रभाव रहेगा। बारिश के साथ wind speed up to 40 kmph तक पहुंच सकती है।

मौसम विभाग ने thunderstorm and lightning alert in Bihar जारी किया है। आज जिन जिलों में वज्रपात (lightning strike) की प्रबल आशंका है, वे हैं –
पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका, जमुई, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गोपालगंज, सीवान और सारण। लोगों से अपील की गई है कि वे open fields during storm से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!