Bihar Chunav: बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी BSP, राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने किया ऐलान

Edited By Swati Sharma, Updated: 23 Apr, 2025 11:25 AM

bsp will contest elections alone on all 243 seats in bihar

Bihar Chunav 2025: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संयोजक रामजी गौतम (Ramji Gautam) ने बिहार में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर कहा कि पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर...

Bihar Chunav 2025: बहुजन समाज पार्टी (BSP) के राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय संयोजक रामजी गौतम (Ramji Gautam) ने बिहार में इस वर्ष अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर कहा कि पार्टी बिहार की सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी और किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी।        

यदि बसपा की सरकार बिहार में बनती है तो...- Ramji Gautam

गौतम (Ramji Gautam) ने मंगलवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यदि बसपा की सरकार बिहार में बनती है तो उत्तर प्रदेश की तरह सुश्री मायावती द्वारा गरीबों और वंचितों के लिए शुरू की गई योजनाओं को बिहार में भी लागू किया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि बसपा (BSP) समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के अधिकार और सम्मान के लिए काम करती रही है और आगे भी करती रहेगी। सांसद ने बताया कि इस वर्ष 09 मई को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की जयंती को धूमधाम से मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि 26 जून को बापू सभागार, पटना में छत्रपति महाराज की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आमजन जुटेंगे।        

'बिहार में अपराध अपने चरम पर'

बसपा के केंद्रीय प्रभारी अनिल कुमार (Anil Kumar) ने इस दौरान बिहार की राजनीति पर टिप्पणी करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान पर निशाना साधा और कहा कि यदि पासवान सच में बिहार की राजनीति में सक्रिय होना चाहते हैं तो उन्हें बिहार के गरीबों, दलित और शोषित वर्गों पर हो रहे अत्याचार को देखना चाहिए। बिहार में अपराध अपने चरम पर है, अपराधी बेलगाम हो गए हैं और प्रशासन की पकड़ कमजोर पड़ गई है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!