बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Feb, 2025 09:17 PM

chief minister attended the closing ceremony of bihar police week

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 परिसर, मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शिरकत की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 परिसर, मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित बिहार पुलिस सप्ताह-2025 के समापन समारोह में शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने परेड का निरीक्षण कर सलामी ली और पुलिसकर्मियों के साहस और समर्पण की सराहना की।

मुख्यमंत्री ने वीर पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित

समारोह में राज्य के चार वीर पुलिसकर्मियों को उनकी बहादुरी और कर्तव्यनिष्ठा के लिए नागरिक प्रशस्ति पत्र और 10,000 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया:

  1. समस्तीपुर (पटोरी थाना) के भुल्ला सहनी
  2. कैमूर (चैनपुर थाना) के बिहारी यादव
  3. वैशाली (सराय थाना) के विक्रमजीत कुमार
  4. सीतामढ़ी (बैरगनिया थाना) के अमित कुमार चौधरी

इसके साथ ही, राष्ट्रपति द्वारा विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित पुलिस अधिकारियों को भी मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया, जिनमें शामिल हैं:

  1.  बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के महानिदेशक अमरेंद्र कुमार अंबेडकर
  2. अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) आर. मलारविझी
  3. सेवानिवृत्त पुलिस निरीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग सुनीता कुमारी
  4. पुलिस अवर निरीक्षक रामानुज राम

8 टुकड़ियों ने किया शानदार मार्च पास्ट

समारोह में बिहार पुलिस के विभिन्न दलों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिनमें शामिल थे:

  • विशेष कार्य बल, बिहार पटना
  • गोरखा बटालियन, बिहार सैन्य पुलिस
  • बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस, सासाराम
  • स्वाभिमान सशस्त्र पुलिस, वाल्मिकीनगर बगहा
  • बिहार सैन्य पुलिस-14, पटना
  • बिहार सैन्य पुलिस-7, कटिहार
  • बिहार सैन्य पुलिस-5, पटना
  • महिला कमांडो बटालियन

साइबर सुरक्षा प्रतियोगिता के विजेताओं को भी किया गया सम्मानित

बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के तहत साइबर सुरक्षा विषय पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को भी मुख्यमंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

मल्टी-कॉम्प्लेक्स इंडोर स्टेडियम और जिम भवन का उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 परिसर में मल्टी-कॉम्प्लेक्स इंडोर स्टेडियम एवं जिम भवन का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया और नवनिर्मित भवन का निरीक्षण भी किया।

समारोह में मौजूद गणमान्य व्यक्ति

इस भव्य कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!