देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के 62वें निर्वाण दिवस पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

Edited By Ramanjot, Updated: 28 Feb, 2025 05:40 PM

chief minister paid tribute to bharat ratna dr rajendra prasad

भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के 62वें निर्वाण दिवस के अवसर पर पूरे देश ने उन्हें नमन किया और उनके महान योगदान को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पटना: भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के 62वें निर्वाण दिवस के अवसर पर पूरे देश ने उन्हें नमन किया और उनके महान योगदान को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पटना के महाप्रयाण घाट (बांस घाट) स्थित उनके समाधि स्थल पर मुख्य राजकीय समारोह आयोजित किया गया, जहां राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुष्प-चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और समाधि की परिक्रमा कर नमन किया।

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की ओर से भी दी गई श्रद्धांजलि

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से बिहार के राज्यपाल के परिसहाय, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से पटना के जिला दंडाधिकारी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से पटना प्रमंडल के आयुक्त ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री समेत कई गणमान्य हुए शामिल

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार भी मौजूद रहे।

बिहार सैन्य पुलिस ने दी शोक सलामी, रखा गया दो मिनट का मौन

श्रद्धांजलि समारोह में बिहार सैन्य पुलिस द्वारा शोक सलामी दी गई। साथ ही, दो मिनट का मौन रखकर सभी ने देशरत्न को श्रद्धांजलि अर्पित की। देशरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को याद करते हुए पूरा देश उनके योगदान को नमन करता है और उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लेता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!