PMCH बनेगा एशिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल, राष्ट्रपति करेंगी उद्घाटन

Edited By Ramanjot, Updated: 25 Feb, 2025 11:11 AM

pmch will become asia s second largest hospital president will inaugurate it

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंच रही हैं। उनका दौरा पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह के लिए हो रहा है।

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के बाद अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय यात्रा पर पटना पहुंच रही हैं। उनका दौरा पटना मेडिकल कॉलेज (PMCH) के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित शताब्दी समारोह के लिए हो रहा है। यह कार्यक्रम बापू सभागार, गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी शामिल होंगे।

राष्ट्रपति करेंगी पीएमसीएच के पहले फेज के नए भवन का उद्घाटन

PMCH न केवल बिहार बल्कि पूरे देश का गौरव है। यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनने की ओर अग्रसर है। 5000 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस अस्पताल में 5000 से अधिक बेड होंगे। राष्ट्रपति इस अस्पताल के पहले फेज के नए भवन का उद्घाटन करेंगी। इस ऐतिहासिक समारोह में 3500 पूर्व और वर्तमान छात्र, फैकल्टी मेंबर्स भी शामिल होंगे।

मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम: यहां रहेंगी राष्ट्रपति

सुबह 11:00 बजे: राष्ट्रपति वायुसेना के विशेष विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ मंत्री उनका स्वागत करेंगे।

  • 11:15 बजे: राष्ट्रपति राजभवन जाएंगी और कुछ समय वहीं विश्राम करेंगी।
  • 12:15 बजे: बापू सभागार, गांधी मैदान में आयोजित PMCH शताब्दी समारोह में भाग लेंगी।
  • 1:15 बजे: कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ होगा।
  • शाम: राष्ट्रपति पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी जा सकती हैं।
  • रात्रि विश्राम: राष्ट्रपति राजभवन में ही रुकेंगी।

मध्य प्रदेश के लिए होंगी रवाना

राष्ट्रपति अपने बिहार दौरे के दूसरे दिन (26 फरवरी) सुबह 9:35 बजे पटना एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी और 9:55 बजे वायुसेना के विशेष विमान से मध्य प्रदेश के लिए उड़ान भरेंगी। वहां वे बागेश्वर धाम में आयोजित 251 कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। यह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बिहार का दूसरा दौरा है। इससे पहले वे चौथे कृषि रोडमैप के शुभारंभ के लिए भी पटना आ चुकी हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!