Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Aug, 2024 05:46 PM
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, उससे हमारी पार्टी बिल्कुल सहमत नहीं है। तेजस्वी यादव के द्वारा इस...
पटना( अभिषेक कुमार सिंह): केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने एससी-एसटी आरक्षण को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरीके से सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है, उससे हमारी पार्टी बिल्कुल सहमत नहीं है। तेजस्वी यादव के द्वारा इस मामले का विरोध किए जाने पर कहा कि निश्चित तौर पर हम उनके साथ हैं।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया है, जिसमें उसने अनुसूचित जातियों (SC) और अनुसूचित जनजातियों (ST) के लिए 'कोटे के भीतर कोटा' की अनुमति दी है। यह निर्णय उन मामलों के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, जहां राज्य सरकारें SC और ST के भीतर उप-श्रेणियां बना सकती हैं, जिससे अधिक जरूरतमंद वर्गों को आरक्षण का लाभ मिल सकेगा।
सात जजों की पीठ ने इस निर्णय में 2004 के ईवी चिन्नैया मामले में दिए गए पांच जजों के फैसले को पलट दिया है। पुराने फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि SC और ST के भीतर कोई उप-श्रेणियां नहीं बनाई जा सकतीं। लेकिन अब की बार, कोर्ट ने 6-1 के बहुमत से यह निर्णय लिया है कि SC और ST के भीतर सब-कैटेगिरी बनाने की अनुमति है। वहीं, सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार की सियासत गरमायी हुई है।