Bihar News: CM नीतीश ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ की शिष्टाचार मुलाकात

Edited By Swati Sharma, Updated: 08 Jun, 2024 02:32 PM

cm nitish made a courtesy call on ram nath kovind

बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को गुलदस्ता भेंट किया। दोनों नेता...

दिल्ली/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिल्ली में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रामनाथ कोविंद को गुलदस्ता भेंट किया। दोनों नेता एक दूसरे से खुशनुमा मिजाज के साथ मिले।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में ही हैं। बीते दिन नीतीश कुमार ने नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस की संसदीय दल की बैठक में हिस्सा लिया था और भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन किया। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि हमारी पार्टी JDU, भाजपा संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए समर्थन देती है। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से ये पीएम हैं और फिर पीएम होने जा रहे हैं। इन्होंने पूरे देश की सेवा की है और उम्मीद है कि अगली बार सब पूरा कर देंगे। हम लोग पूरे तौर पर सब दिन इनके साथ रहेंगे। हमें लगता है कि अगली बार जब आएंगे तो कुछ सीट जो ये(विपक्ष) जीत गए हैं अगली बार सब हारेंगे।

PunjabKesari

सीएम ने कहा था कि बिहार के सभी लंबित काम पूरे किए जाएंगे। यह बहुत अच्छी बात है कि हम सभी एक साथ आए हैं और हम सभी आपके (पीएम मोदी) साथ मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि आप (पीएम मोदी) रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन मैं चाहता था कि आप अभी ही शपथ लें। जब भी आप शपथ लेंगे, हम आपके साथ होंगे। हम सभी आपके नेतृत्व में मिलकर काम करेंगे।

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!