Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Nov, 2024 04:50 PM
बिहार के शिक्षा मंत्री और जदयू कोटे के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई ट्रांसफर नीति पर फिलहाल तत्काल प्रभाव से...
पटना: बिहार के शिक्षा मंत्री और जदयू कोटे के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सिंह ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लागू की गई नई ट्रांसफर नीति पर फिलहाल तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जा रही है। यह निर्णय शिक्षकों और संगठनों द्वारा उठाए गए मुद्दों और चल रही सक्षमता परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
'हमने शिक्षकों और संगठनों की चिंताओं को गंभीरता से लिया'
मंत्री ने कहा कि हमने शिक्षकों और संगठनों की चिंताओं को गंभीरता से लिया है। सभी पांच सक्षमता परीक्षाएं संपन्न होने के बाद ट्रांसफर नीति में आवश्यक संशोधन किए जाएंगे। इसका उद्देश्य सभी शिक्षकों को अधिक संतुष्ट और न्यायपूर्ण अवसर प्रदान करना है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सक्षमता परीक्षा पूरी होने के बाद शिक्षकों को ऑप्शन वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे अपनी प्राथमिकताएं दर्ज कर सकें। मंत्री ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया भी पहले से तय दिशा-निर्देशों के तहत पूरी की जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से की ये अपील
शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि सरकार उनके हित में फैसले ले रही है और नई नीति को संशोधित करने का मकसद सभी को समान अवसर और बेहतर कार्य संतुष्टि प्रदान करना है। बता दें कि बिहार सरकार का यह कदम शिक्षकों और संगठनों के बीच सकारात्मक संदेश देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है। नई ट्रांसफर नीति पर अंतिम फैसला सक्षमता परीक्षाओं के बाद लिया जाएगा।