Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 04:28 PM

Cyber Gang Busted: बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का खुलासा हुआ है। यह गिरोह लोगों को ठगने के लिए 'कॉल बॉय' बनकर ठगी करते थे। पुलिस ने नालंदा जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पटना में किराए के मकान से इस घोटाले को...
Cyber Gang Busted: बिहार की राजधानी पटना में एक बड़े साइबर ठगी रैकेट का खुलासा हुआ है। यह गिरोह लोगों को ठगने के लिए 'कॉल बॉय' बनकर ठगी करते थे। पुलिस ने नालंदा जिले से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो पटना में किराए के मकान से इस घोटाले को अंजाम दे रहे थे। आरोपियों ने लॉटरी, वशीकरण बाबा और कॉल बॉय सेवाओं से संबंधित ऑनलाइन विज्ञापन पोस्ट किए, जिसमें उनके मोबाइल नंबर प्रदर्शित थे। जब लोग पूछताछ के लिए फोन करते थे, तो आरोपी उन्हें झूठे वादे करके बहला-फुसलाकर ठगते थे। पटना पुलिस ने कहा कि तीनों एक संगठित साइबर ठग गिरोह का हिस्सा हैं।
पटना के साइबर सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, "साइबर अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, एक विशेष पुलिस टीम ने फुलवारीशरीफ प्रखंड के रामकृष्ण नगर थाने के सोरंगपुर देवी स्थान रोड स्थित बबीता देवी के घर की दूसरी मंजिल पर छापेमारी की।" छापेमारी के दौरान पटना पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। छापेमारी दल ने उनके पास से 13 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 15 एटीएम कार्ड और 22,700 रुपये नकद भी जब्त किए हैं। आरोपियों की पहचान कुंदन कुमार (23), समीर कुमार (20) और अभिराज कुमार (20) के रूप में हुई है। तीनों युवक नालंदा जिले के रहने वाले हैं।
वहीं, पटना साइबर पुलिस स्टेशन के तहत एक मामला दर्ज किया गया है और गिरफ्तार युवकों को मंगलवार को जिला अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पटना पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और वित्तीय ट्रेल्स की पहचान करने के लिए आगे की जांच कर रही है। बता दें कि बिहार के नालंदा, नवादा और गया जैसे जिलों में साइबर अपराधी सक्रिय हैं और इन जगहों से बड़ी संख्या में गिरोह संचालित होते हैं। गिरोह के अधिकांश लोग लोगों को ठगने के लिए झारखंड के 'जामताड़ा' मॉड्यूल के तौर-तरीकों का पालन करते हैं।