Edited By Ramanjot, Updated: 17 May, 2025 10:27 AM

पुलिस अधीक्षक (मध्य पटना) स्वीटी सहरावत ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘गुरुवार शाम को हमें सूचना मिली कि श्री कृष्णापुरी इलाके में एक अपार्टमेंट के फर्श पर एक महिला का शव पड़ा है। पुलिस ने उसे खून से लथपथ पाया। उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा जला हुआ था। वहां...
Patna Crime: बिहार पुलिस (Bihar Police) ने पटना में प्रशिक्षु दारोगा की बहन की हत्या मामले का खुलासा करते हुए उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय युवती का गला रेता शव पटना में उसके किराए के घर से मिला। शव आंशिक रूप से जला हुआ था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली थी और आरोपी उसे जानता था।
पटना में अकेली रहती थी संजना
पुलिस अधीक्षक (मध्य पटना) स्वीटी सहरावत ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘गुरुवार शाम को हमें सूचना मिली कि श्री कृष्णापुरी इलाके में एक अपार्टमेंट के फर्श पर युवती का शव पड़ा है। पुलिस ने उसे खून से लथपथ पाया। उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा जला हुआ था। वहां एक एलपीजी सिलेंडर भी पड़ा था।'' फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य एकत्र किए। सहरावत ने कहा कि मृतक संजना सिंह मुजफ्फरपुर जिले की रहने वाली थी और वह पटना में अकेली रहती थी। पुलिस ने अपार्टमेंट ब्लॉक के सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि सूरज कुमार नामक युवक आखिरी बार उसके फ्लैट पर आया था।
सिलेंडर से जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ के दौरान उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली।'' सहरावत ने कहा कि आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह महिला को बचपन से जानता था और वे अक्सर मिलते थे, लेकिन किसी मुद्दे पर विवाद के बाद उसने कैंची से उसका गला काट दिया। अधिकारी ने कहा कि उसने उसके शरीर को एलपीजी सिलेंडर से जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की और फिर भाग गया। एसपी ने कहा कि आगे की जांच जारी है।