Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Feb, 2025 04:06 PM
![tejashwi yadav s big statement on delhi election results](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_47_087266054tejasviyadav-ll.jpg)
Bihar Chunav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत का बिहार विधासभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में कोई प्रभाव...
Bihar Chunav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने रविवार को कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की शानदार जीत का बिहार विधासभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, जहां इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं।
बिहार, बिहार है... हमें यह समझना पड़ेगा- Tejashwi Yadav
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने (Tejashwi Yadav on Bihar Chunav) कहा कि लोकतंत्र में जनता मलिक होती है। भाजपा(BJP) को लगभग 26 वर्षों के बाद सत्ता हासिल हुई है। उम्मीद है कि लोगों को किए गए वादे पूरे किए जाएंगे और जुमलेबाज़ी नहीं होगी। राजद नेता से जब यह पूछा गया कि भाजपा और उसके सहयोगी यह दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में मिली जीत का फायदा बिहार विधानसभा चुनाव में मिलेगा, उन्होंने कहा, ‘‘बिहार, बिहार है... हमें यह समझना पड़ेगा।''
बता दें कि बिहार में पिछले दो विधानसभा चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। बिहार में राजग का नेतृत्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) कर रहे हैं। नीतीश कुमार 2005 से कुछ समय को छोड़ कर अब तक मुख्यमंत्री पद पर आसीन हैं। कुमार ने एक संक्षिप्त अवधि के लिए राज्य की बागडोर जीतन राम मांझी को सौंप दिया था। कुमार ने इस अवधि में राजद के साथ भी दो बार अल्पकालिक गठबंधन किया था।