Driving Licence Rule: बिहार में 1 मार्च से बदल जाएंगे ड्राइविंग टेस्ट के Rule, लाइसेंस बनवाने से पहले जान ले ये नियम

Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Feb, 2025 05:22 PM

driving test rules will change in bihar from march 1

Driving Licence Rule: पूरे बिहार में एक मार्च से ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) के नियम बदल जाएंगे। अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के लिए टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट देना अनिवार्य होगा। इस नई व्यवस्था से ड्राइविंग लाइसेंस में पारदर्शिता बढ़ेगी।...

Driving Licence Rule: पूरे बिहार में एक मार्च से ड्राइविंग टेस्ट (Driving Test) के नियम बदल जाएंगे। अब ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) के लिए टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट देना अनिवार्य होगा। इस नई व्यवस्था से ड्राइविंग लाइसेंस में पारदर्शिता बढ़ेगी। वहीं, परिवहन विभाग (Transport Department) ने सभी जिला पदाधिकारियों को इन नए नियमों को लागू करने के लिए स्पष्ट निर्देश दिए हैं।

नए नियम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में आएगी पारदर्शिता।। Driving Licence

बता दें कि अभी तक पटना और औरंगाबाद में यह सुविधा लागू है, लेकिन एक मार्च 2025 से राज्य के सभी जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए टेस्टिंग ट्रैक पर टेस्ट देना अनिवार्य होगा। नए नियमों के अनुसार, अब सभी आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) प्राप्त करने के लिए टेस्टिंग ट्रैक पर परीक्षा देना अनिवार्य होगा। मारुति कंपनी (maruti company) द्वारा टेस्टिंग ट्रैक को हाईटेक बनाने का कार्य किया जा रहा है। अब ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मैन्युअल रूप से टेस्ट देना जरूरी होगा। वहीं, इस नए नियम से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने में पारदर्शिता आएगी और बिना टेस्ट के लाइसेंस पाने की प्रथा खत्म होगी।

आवेदकों को पहले करना होगा ऑनलाइन आवेदन।। Driving Licence

नए नियम के अनुसार, आवेदकों (Applicants) को पहले ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करना होगा। इसके बाद उन्हें जो तिथि मिली होगी उस तिथि को टेस्टिंग ट्रैक पर जाना होगा। यहां सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आवेदकों को टेस्ट देना होगा। लर्निंग लाइसेंस (Learning License) के लिए आवेदकों को पहचान प्रमाण (Identity Proof), पता प्रमाण (Address Proof), आयु प्रमाण (Age Proof)...इसके साथ ही 4 पासपोर्ट साइज फोटो जमा कराने होंगे। इसके बाद उनसे यातायात नियमों के बारे में सवाल पूछे जाएंगे, जिनका उत्तर आवेदकों को देना होगा।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!