Edited By Harman, Updated: 27 Dec, 2024 11:02 AM
बिहार के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में 27 से 29 दिसंबर तक वज्रपात, तूफान और बारिश की संभावना जताई है।
पटना: बिहार के मौसम को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार है। मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में 27 से 29 दिसंबर तक वज्रपात, तूफान और बारिश की संभावना जताई है।
इन जिलों में बरसेंगे बदरा
मौसम विभाग ने राज्य के दक्षिण पश्चिम इलाके के बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर और अरवल में आज शाम को इन जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं 28 दिसंबर को उत्तर बिहार के पश्चिमी इलाके में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान और सारण में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही 28 दिसंबर को बिहार के कई इलाकों में वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। 29 दिसंबर को राज्य के दक्षिण पूर्व इलाके में भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बांका और जमुई में वर्षा होने की चेतावनी दी गई है।
IMD ने सतर्क रहने की दी सलाह
मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में पेड़ों के नीचे न खड़े होने की सलाह दी है। इसके अलावा अगर इन दिनों में कहीं बाहर जाने का प्लान है तो सोच-समझकर निकलें। तेज आंधी के दौरान सड़कों पर सावधानी से वाहन चलाएं और वाहनों को सुरक्षित स्थान पर पार्क करें।
बता दें कि पटना के न्यूनतम तापमान में लगभग 2 डिग्री, बक्सर में 6 डिग्री और गया में 2.4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। 29 दिसंबर के बाद पछुआ हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आ सकती है, जिससे ठंड बढ़ सकती है.