Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 02:33 PM

Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बिजली बिल के विवाद में बड़े भाई ने मंझले भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में...
Madhepura Crime News: बिहार के मधेपुरा जिले से एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर बिजली बिल के विवाद में बड़े भाई ने मंझले भाई की पीट-पीटकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
सिर पर लगी गंभीर चोट
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के घैलाढ़ ओपी क्षेत्र के रतनपुरा गांव की है। मृतक की पहचान वार्ड नंबर पांच निवासी श्याम यादव (40) के रूप में हुई है। वह घर पर किराना दुकान चलाता था। मृतक श्याम यादव के छोटे भाई बबलू यादव ने बताया कि वह चार भाई है और चारों में जमीन का बंटवारा भी हो चुका है, लेकिन बिजली का मीटर एक ही है। हाल-फिलहाल में 10 हजार रूपए बिजली का बिल आया था, जिसको लेकर श्याम यादव और उसके बड़े भाई उमाकांत यादव के बीच विवाद चल रहा था। वहीं, शुक्रवार रात को दोनों भाईयों के बीच फिर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। उमाकांत यादव अपने सहयोगियों के साथ मिलकर श्याम यादव के साथ मारपीट की। इस दौरान श्याम के सिर पर चोट लग गई। परिजनों द्वारा आनन-फानन में श्याम यादव को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, इस घटना में मृतक के पिता, मां और छोटे भाई बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।