Edited By Ramanjot, Updated: 05 Aug, 2025 12:49 PM

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बरियारचक झकरी गांव निवासी शिवबच्चन सिंह (85) ने पारिवारिक विवाद में अपने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
Bihar Crime: बिहार में सारण जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक वृद्ध व्यक्ति ने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के नयागांव थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि बरियारचक झकरी गांव निवासी शिवबच्चन सिंह (85) ने पारिवारिक विवाद में अपने गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।