Lok Sabha Elections 2024: बिहार में पांचवें चरण की 5 सीटों पर चुनाव प्रचार समाप्त, कल होगा मतदान

Edited By Ramanjot, Updated: 19 May, 2024 10:19 AM

election campaign ends on 5 seats of fifth phase in bihar

राजीव प्रताप रूडी संसद में सारण सीट, अशोक कुमार यादव मधुबनी, अजय निषाद मुजफ्फरपुर, सुनील कुमार पिंटू सीतामढी और पशुपति कुमार पारस हाजीपुर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने मुजफ्फरपुर, जदयू ने सीतामढ़ी और...

पटना: बिहार में पांचवें चरण में 20 मई को पांच लोकसभा सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और सारण में होने वाले मतदान के लिए शनिवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। इन पांच सीटों में मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सारण पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के प्रमुख घटक भारतीय जनता पार्टी (BJP), सीतामढ़ी में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और हाजीपुर पर तत्कालीन लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) का कब्जा है। 

राजीव प्रताप रूडी संसद में सारण सीट, अशोक कुमार यादव मधुबनी, अजय निषाद मुजफ्फरपुर, सुनील कुमार पिंटू सीतामढी और पशुपति कुमार पारस हाजीपुर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने मुजफ्फरपुर, जदयू ने सीतामढ़ी और लोजपा-रामविलास ने हाजीपुर में निवर्तमान सांसदों को बेटिकट कर दिया है। इस बार के चुनाव में भाजपा तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि गठबंधन के अन्य सहयोगी जदयू और लोजपा-रामविलास एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। इसी तरह महागठबंधन की प्रमुख घटक राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चार सीटों पर और अन्य घटक कांग्रेस एक सीट पर अपनी किस्मत आजमा रही है।

भाजपा ने अपने निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी को सारण से, अशोक कुमार यादव को मधुबनी से और निवर्तमान सांसद अजय निषाद की जगह मुजफ्फरपुर से राजभूषण निषाद को मैदान में उतारा है। बिहार विधान परिषद के सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने निवर्तमान सांसद सुनील कुमार पिंटू की जगह ली है और जदयू के टिकट पर सीतामढ़ी से मैदान में हैं। जमुई से निवर्तमान सांसद लोजपा-रामविलास प्रमुख चिराग पासवान हाजीपुर (सुरक्षित) से चुनाव लड़ रहे हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!