Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Apr, 2025 02:43 PM

Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर प्रेम-प्रसंग (love affair Honor Killing) में एक युवती की गला दबाकर हत्या (A young girl was strangled to death) कर दी गई। वहीं, घटना के बाद इलाके में...
Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर प्रेम-प्रसंग (love affair Honor Killing) में एक युवती की गला दबाकर हत्या (A young girl was strangled to death) कर दी गई। वहीं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के तांडा गांव का है। मृतका की पहचान मुकेश सिंह की 20 वर्षीय पुत्री साक्षी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में लड़की के परिजनों ने बताया कि साक्षी का गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते 4 मार्च को वह उसके साथ दिल्ली चली गई थी। लड़की के परिवार वालों ने उसको वापिस लाने की काफी कोशिश की और वह उसको वापिस घर ले आए। मृतक लड़की के मौसा ने बताया कि युवती के पिता ने उसकी हत्या कर शव को कहीं छिपा दिया है। उनकी साली ने उनके पास पहुंचकर इस बात की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पिता गिरफ्तार
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जब घर में खोजबीन शुरू की तो बाथरूम में युवती की लाश पड़ी हुई मिली। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में लड़की के पिता मुकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि यह ऑनर किलिंग का मामला है।