ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते मास्टर जी की बेटी से हुआ प्यार, नहीं माना परिवार तो इस प्रेमी जोड़े ने कर दिया ये 'कांड'...जानकर हो जाएंगे हैरान

Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Apr, 2025 12:18 PM

while taking tuitions he eloped and married the teacher s daughter

Jamui Love Story: कहते हैं कि प्यार कहीं भी और कभी भी हो सकता है। कुछ ऐसा ही बिहार के जमुई जिले में देखने को मिला है। यहां पर एक छात्र को ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते मास्टर जी की बेटी से ही प्यार हो गया। धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों ने सात...

Jamui Love Story: कहते हैं कि प्यार कहीं भी और कभी भी हो सकता है। कुछ ऐसा ही बिहार के जमुई जिले में देखने को मिला है। यहां पर एक छात्र को ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते मास्टर जी की बेटी से ही प्यार हो गया। धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और फिर दोनों ने सात साल के बाद देवघर मंदिर में शादी रचा ली। वहीं, अब यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

ट्यूशन पढ़ते-पढ़ते मास्टर जी की बेटी से हुआ प्यार

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के अलीगंज बाजार का है। युवक की पहचान अनिल राम के बेटे राजीव कुमार के रूप में हुई है, जो कि अलीगंज प्रखंड के बाजार में चाय की दुकान चलाता है। युवती गुड़िया कुमारी (21), अलीगंज प्रखंड के लछुआड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली हैं। बताया जा रहा है कि दोनों के प्यार की शुरुआत 2017 में हुई। दरअसल, गुडिया कुमारी के पिता जितेंद्र पांडे एक कोचिंग सेंटर चलाते हैं। उनके कोचिंग सेंटर में पढ़ने के लिए राजीव कुमार भी आता था। इसी दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई। इसकी जानकारी जब लड़की के परिवार को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया। हालांकि दोनों ने 17 मार्च 2025 को देवघर के बाबा धाम मंदिर में शादी कर ली, लेकिन शादी करने के बाद से यह प्रेमी जोड़ा फरार हो गया है। क्योंकि गुड़िया के परिवार वालों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।

वहीं, अब दोनों ने एसपी मदन कुमार आनंद से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसपी ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। गुड़िया का कहना है कि उसके परिवार ने उसे घर में बंद कर दिया था और मारपीट करते थे, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है। वहीं, अब यह शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!