Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Feb, 2025 06:46 PM
जनता दल (यूनाइटेड) की सांसद लवली आनंद ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘इतिहास पुरुष' हैं और दोनों को ‘भारत रत्न' से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए...
नई दिल्ली/पटनाः जनता दल (यूनाइटेड) की सांसद लवली आनंद ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘इतिहास पुरुष' हैं और दोनों को ‘भारत रत्न' से सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए यह मांग उठाई।
बिहार के शिवहर से लोकसभा सदस्य लवली आनंद ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को भारत रत्न मिलना चाहिए...ये दोनों इतिहास पुरुष हैं और इनको ये सम्मान मिलना ही चाहिए।'' उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की छवि बदली है, जबकि पहले बिहार के लोगों को बाहर अपमानित होना पड़ता था। लवली आनंद ने केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से यह सब हो पा रहा है।