Edited By Khushi, Updated: 24 Oct, 2025 06:29 PM

Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव नजदीक हैं। वहीं, घाटशिला उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने अंतिम अधिसूचना जारी की है। उपचुनाव में कुल 2,56,352 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 1,25,114 पुरुष, 1,31,235 महिला, 3 ट्रांसजेंडर, 1 विदेशी मतदाता, 2,738...
Ghatshila By-Election: घाटशिला उपचुनाव नजदीक हैं। वहीं, घाटशिला उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने अंतिम अधिसूचना जारी की है। उपचुनाव में कुल 2,56,352 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें 1,25,114 पुरुष, 1,31,235 महिला, 3 ट्रांसजेंडर, 1 विदेशी मतदाता, 2,738 दिव्यांग मतदाता (PWD), 327 सेवा मतदाता, 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के 16,601 मतदाता और 85 वर्ष से अधिक आयु के 628 मतदाता शामिल हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान के लिए कुल 300 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो 231 स्थानों पर स्थित हैं। उपचुनाव की तैयारियों के दौरान आयोग द्वारा 237.73007 लाख रुपये मूल्य की एजेंसी जब्ती और 32.1992 लाख रुपये मूल्य की इंटरसेप्टेड जब्ती की गई है। चुनाव आयोग ने उपचुनाव के लिए तीन प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। इनमें राखी बिस्वास (IAS)-सामान्य पर्यवेक्षक, गाजाराव भूपाल (IPS)- पुलिस पर्यवेक्षक, और दिलीप कुमार राठौड़- व्यय पर्यवेक्षक शामिल हैं।
बता दें कि घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन, झामुमो के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के उम्मीदवार रामदास मुर्मू के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। ज्ञात हो कि घाटशिला उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को होंगे। रिज्लट 14 नंवबर को आएगा।