Edited By Ramanjot, Updated: 09 Feb, 2025 01:57 PM
![girlfriend came from jharkhand consumed poison](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_57_103227345loveaffair-ll.jpg)
जानकारी के अनुसार, मामला नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड का है। बताया जा रहा है कि युवती झारखंड के धनबाद की रहने वाली है। पीड़ित युवती ने बताया कि पिछले 4 साल से केजी रोड के रहने वाले राजीव गुप्ता के साथ उसका प्रेम संबंध है। इस दौरान युवक ने कई बार...
Bihar News: प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो झारखंड की युवती ने भोजपुर में प्रेमी के घर आकर सुसाइड करने की कोशिश की। युवती का पिछले 4 साल से राजीव कुमार नाम के एक युवक से अफेयर चल रहा था। वहीं जब उसने शादी ने इनकार कर दिया तो लड़की ने उसके घर आकर जहर खा लिया। इसके बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
जानकारी के अनुसार, मामला नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड का है। बताया जा रहा है कि युवती झारखंड के धनबाद की रहने वाली है। पीड़ित युवती ने बताया कि पिछले 4 साल से केजी रोड के रहने वाले राजीव गुप्ता के साथ उसका प्रेम संबंध है। इस दौरान युवक ने कई बार शादी करने का वादा किया और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने। वहीं अब पिछले 6 महीने से लड़का शादी से इनकार कर रहा है।
पीड़िता ने बताया कि इसी बीच राजीव ने हम दोनों की निजी तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद पीड़िता बिहार के भोजपुर में अपने प्रेमी के घर पहुंची और एक बार फिर शादी की गुहार लगाई। लेकिन लड़के ने एक न सुनी। इस बात से आहत युवती ने जहर खा लिया। युवती जब जहर खाकर बेहोश हो गई तो प्रेमी के पिता ने युवती को महिला थाना ले जा कर छोड़ दिया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।