बिहार में फिर 'पकड़ौओ विवाह',पटना से किडनैप कर जबरन कराई युवक की शादी

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Feb, 2025 09:00 PM

pakdaao vivaah  again in bihar youth kidnapped from patna and forced to marry

पटना के बाढ़ में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। सोमवार की शाम पटना के बहादुरपुर इलाके से स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने एक छात्र को किडनैप किया और हरौली गांव लेकर गए।

पटना के बाढ़ में पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है। सोमवार की शाम पटना के बहादुरपुर इलाके से स्कॉर्पियो सवार कुछ लोगों ने एक छात्र को किडनैप किया और हरौली गांव लेकर गए। इस दौरान छात्र के साथ मारपीट की गई, फिर देर रात जबरन उसकी शादी करा दी।

पटना में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था शुभम

जानकारी के मुताबिक अथमलगोला थाना क्षेत्र के म्योराग्राम निवासी शुभम कुमार पटना में रहकर नौकरी की तैयारी कर रहे थे। सोमवार को दोपहर 2:00 बजे उनका अपहरण कर लिया गया। स्कॉर्पियो सवार चार-पांच लोगों ने पटना के बाजार समिति इलाके से उन्हें जबरन उठा लिया और हरोली गांव ले गए। वहां उनके साथ मारपीट की गई और फिर रिंकू कुमारी नामक युवती से उनकी शादी करा दी गई।

शुभम के पिता ने दी पुलिस को मामले की सूचना

शुभम कुमार के पिता उपेंद्र प्रसाद को रात 8:00 बजे लड़की पक्ष की ओर से फोन कर शादी की सूचना दी गई। यह सुनकर उन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बाढ़ पुलिस सक्रिय हो गई और तत्काल छापेमारी टीम का गठन किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लड़का और लड़की दोनों को हिरासत में ले लिया।  

एक-दूसरे को पहले से जानते थे शुभम और रिंकू!

वहीं, लड़की की मां सुशीला देवी का कहना है कि शुभम और रिंकू छह महीने से एक-दूसरे को जानते थे। जब परिवार को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने दोनों की शादी करा दी। लड़की पक्ष के संतोष यादव ने बताया कि शुभम अक्सर अपने दोस्त के यहां आता था, जहां उसकी दोस्ती रिंकू से हो गई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं, और जब घरवालों को इसका पता चला तो शादी करा दी गई। उन्होंने अपहरण और मारपीट के आरोपों को गलत बताया।    

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!