Unique Love Story: विदेशी दुल्हन को भाया बिहारी दूल्हा, फिलीपींस से आकर मोतिहारी में रचाई शादी, मजेदार है दोनों की लव स्टोरी

Edited By Swati Sharma, Updated: 09 Feb, 2025 01:03 PM

philippines bride likes bihari groom

Unique Love Story: देश में फिलहाल शादी का सीजन चल रहा है, जहां देखो वहीं शादी ही शादी हो रही है। ऐसे में कई अजीबोगरीब शादियां और प्रेम कहानियां (Unique Love Story) भी सुनने को मिल रही हैं। कहा जाता है कि सच्चे प्यार में सरहदें मंजूर नहीं होती। ऐसा...

Unique Love Story: देश में फिलहाल शादी का सीजन चल रहा है, जहां देखो वहीं शादी ही शादी हो रही है। ऐसे में कई अजीबोगरीब शादियां और प्रेम कहानियां (Unique Love Story) भी सुनने को मिल रही हैं। कहा जाता है कि सच्चे प्यार में सरहदें मंजूर नहीं होती। ऐसा ही कुछ बिहार के मोतिहारी जिले में देखने को मिला है, जहां पर फिलीपींस की दुल्हन (Philippines Girl Marriage With Bihari Boy) को बिहारी दूल्हा भा गया। फिर वो पूरे परिवार के साथ शादी करने भारत पहुंच गई और एक अनोखी प्रेम कहानी का सुखद अंत हुआ।

PunjabKesari

हिंदू रीति-रिवाज से हुई दोनों की शादी।।

जानकारी के मुताबिक, फिलीपींस की रहने वाली चार्लीन (28) का दिल बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले अमृत श्रीवास्तव  (33) पर आ गया। दोनों ने 7 फरवरी को हिंदू रीति-रिवाज से शादी की है। मोतिहारी के एक होटल में भव्य शादी समारोह का आयोजन किया गया था। दुल्हन के साथ आए उनके परिवार वालों ने भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाए।

 PunjabKesari

दुबई के एक होटल में हुई थी दोनों की मुलाकात।। Unique Love Story

बता दें कि चार्लीन और अमृत श्रीवास्तव की मुलाकात दुबई के एक होटल में हुई थी। दोनों वहां पर अलग-अलग विभाग में काम करते थे। इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया। दोनों ने साथ जीने-मरने का फैसला किया और लिव-इन में रहने लगे। वहीं, 3 साल तक चार्लीन और अमृत लिव-इन में रहने के बाद अब शादी के बंधन में बंध गए है। इस शादी से दोनों काफी खुश हैं। विदेशी दुल्हन को लेकर यह शादी काफी चर्चा में रही।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!