Edited By Harman, Updated: 20 Jun, 2025 03:03 PM
: बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है। यहां 10 वर्षीय बच्चे को चाकू से गोद-गोद कर मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला आरोपी भी नाबालिग है।
Bettiah Crime News: बिहार के बेतिया से एक दिल दहला देने वाली घटना की खबर सामने आई है। यहां 10 वर्षीय बच्चे को चाकू से गोद-गोद कर मौत के घाट उतार दिया गया है। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला आरोपी भी नाबालिग है।
परिवार के साथ आरोपी फरार
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के परसा गांव की है। मृतक की पहचान 10 वर्षीय बच्चे लड्डू कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि एक नाबालिग द्वारा ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद मृतक बच्चे के माता-पिता गहरे सदमे में है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी नाबालिग परिवार सहित फरार हो गया। आशंका जताई जा रही है कि दोनों में खेलने के दौरान आपस में कोई विवाद हो गया था। जिस कारण हत्या की गई है। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है।
इधर घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।