Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Feb, 2025 01:32 PM
Madhubani News: बिहार के मधुबनी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को सांप (Playing with cobra) के साथ खेलना महंगा पड़ गया। दरअसल, युवक ने एक जहरीले गेहुमन सांप को पकड़ लिया और फिर उसे गले में लपेट कर पूरे गांव में घूमता रहा। इसी...
Madhubani News: बिहार के मधुबनी से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक को सांप (Playing with cobra) के साथ खेलना महंगा पड़ गया। दरअसल, युवक ने एक जहरीले गेहुमन सांप को पकड़ लिया और फिर उसे गले में लपेट कर पूरे गांव में घूमता रहा। इसी दौरान सांप ने उसे डस (Snake bite) लिया, जिससे उसकी मौत (young man died due to snake bite) हो गई।
कोबरा को गले में लपेटकर घूम रहा था युवक।। A young man died due to snake bite
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के करहारा पंचायत के सोहरौल गांव की है। मृतक की पहचान सोहरौल गांव के 25 वर्षीय युवक इंदल यादव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने गांव में किसी के घर में बंद जहरीले गेहुमन सांप को पकड़ लिया और फिर उसे गले में लपेट कर पूरे गांव में घूमता रहा। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। बावजूद इसके युवक गले में सांप को लपेटे रहा तथा लोगों को दिखाता रहा और लोग वीडियो बनाते रहे तभी युवक अचेत होकर गिर गया।
इलाके में मचा हड़कंप
वहीं, इससे बाद स्थानीय लोग युवक को अस्पताल लेकर जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई थी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि युवक को सांप से खेलने से मना किया था, लेकिन उसने हमारी बात नहीं मानी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।