Edited By Ramanjot, Updated: 13 Mar, 2025 09:10 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल और बिहटा में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थल निरीक्षण किया।
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जयप्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माणाधीन टर्मिनल और बिहटा में प्रस्तावित अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को इसे तय समयसीमा में पूरा करने का निर्देश दिया।
पटना एयरपोर्ट का विस्तार, यात्रियों को मिलेंगी अत्याधुनिक सुविधाएं
मुख्यमंत्री ने पटना एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया, जिसमें कैफेटेरिया, आधुनिक लॉन्ज, पार्किंग, चेक-इन काउंटर और 11 नए एयरो स्टेशनों को देखा। अधिकारियों ने जानकारी दी कि जून 2025 तक टर्मिनल का कार्य पूरा हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना एयरपोर्ट के विस्तार से यात्रियों की सुविधा बढ़ेगी और हवाई यातायात को और अधिक सुगम बनाया जाएगा।
बिहटा में अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए तेजी से चल रहा काम
पटना एयरपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री ने बिहटा में बनने वाले नए अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य की विस्तृत जानकारी ली। बताया गया कि इस एयरपोर्ट में 10 अत्याधुनिक एयरो स्टेशन होंगे और इसे अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। सीएम ने कहा कि बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से पटना एयरपोर्ट का भार कम होगा और राज्य में हवाई संपर्क को मजबूती मिलेगी।
खगौल-बिहटा एलिवेटेड रोड से आसान होगी कनेक्टिविटी
मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन खगौल-बिहटा एलिवेटेड रोड का भी निरीक्षण किया, जो पटना और बिहटा एयरपोर्ट के बीच यात्रा समय को कम करने में मदद करेगा। इस सड़क के निर्माण से बिहटा एयरपोर्ट तक पहुंचना आसान होगा, जिससे यात्रियों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा।
बिहार में एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर सरकार की बड़ी योजनाएं
मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान यह भी बताया गया कि रक्सौल, दरभंगा और बिरपुर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए भी काम तेजी से किया जा रहा है।
- रक्सौल एयरपोर्ट के लिए 139 एकड़ भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है, जिस पर 207 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
- दरभंगा एयरपोर्ट के रनवे का अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विस्तार किया जाएगा, जिसके लिए 90 एकड़ भूमि 245 करोड़ रुपये की लागत से अधिग्रहीत की जाएगी।
- बिरपुर (सुपौल) एयरपोर्ट को उड़ान योजना के तहत विकसित करने के लिए 88.83 एकड़ भूमि 42.37 करोड़ रुपये की लागत से अधिग्रहीत की जाएगी।
- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हवाई संपर्क बढ़ाने के इन सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाए ताकि बिहार को बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास का लाभ मिल सके।