Edited By Geeta, Updated: 04 Apr, 2025 06:40 PM

JDU MLA Gopal Mandal controversy: बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) अपने बयानों से लगातार चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर से जेडीयू के विधायक चर्चा में हैं। दरअसल, पटना जेडीयू ऑफिस में पत्रकारों द्वारा दब वक्फ...
JDU MLA Gopal Mandal controversy: बिहार के गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) अपने बयानों से लगातार चर्चा में बने रहते हैं। एक बार फिर से जेडीयू के विधायक चर्चा में हैं। दरअसल, पटना जेडीयू ऑफिस में पत्रकारों द्वारा दब वक्फ बिल पर सवाल किया गया तो वे भड़क गए। उन्होंने पत्रकारों पर भड़कते हुए कहा कि, “तुम दामाद हो क्या, जो तुम्हारे सवालों का जवाब दूंगा”।
पत्रकारों ने JDU विधायक को दायरे में रहने की नसीहत
वहीं जेडीयू विधायक के इस जबाव पर पत्रकार भड़क गए और विधायक गोपाल मंडल को दायरे में रहने की नसीहत भी दे डाली। पत्रकारों ने विधायक को नसीहत देते हुए कहा कि, “वे विधायक होने के नाते शिष्टता से बात करें। अगर उन्हें बोलना नहीं है तो चुप रहें, लेकिन पत्रकारों से इस तरह की बात नहीं कर सकते। पत्रकारों ने सख्त लहजे में कहा कि विधायक हो तो गुंडागर्दी करोगे”।
बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय गांधी ने किया बीच बचाव
वहीं विवाद के बीच पूर्व सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय गांधी ने बीच बचाव करके मामले को शांत कराया। उसके बाद किसी तरीके से हालात पर काबू पाया जा सका। बता दें कि, ऐसा पहली बार नहीं है जब विधायक गोपाल मंडल पत्रकारों से इस तरह से बर्ताव किया हो। कई मौकों पर JDU विधायक पत्रकारों से आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल कर चुके हैं।