Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन बिल को लेकर बिहार में अलर्ट, पुलिस मुख्यालय का सख्त निर्देश

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Apr, 2025 04:52 PM

alert in bihar regarding wakf amendment bill

वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) को लेकर बिहार में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने शांति व्यवस्था बनाए रखने (Law and Order) के लिए अलर्ट जारी किया है।

पटना: वक्फ संशोधन बिल (Waqf Amendment Bill) को लेकर बिहार में सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस मुख्यालय ने शांति व्यवस्था बनाए रखने (Law and Order) के लिए अलर्ट जारी किया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद (ADG Law and Order Pankaj Darad) ने सभी पुलिस अधिकारियों (Police Officials) को निर्देश दिए हैं कि वे हालात पर नजर बनाए रखें और किसी भी स्थिति में अराजकता न फैलने दें 

यह अलर्ट पुलिस मुख्यालय के सभी प्रभागों के एडीजी, जोनल आईजी और डीआईजी के साथ-साथ सभी एसएसपी, एसपी और रेल एसपी (Senior Police Officers) को भेजा गया है। इसमें साफ कहा गया है कि यदि किसी भी स्थान पर कानून व्यवस्था भंग करने की कोशिश होती है, तो त्वरित और सख्त कानूनी (Strict Legal Action) कार्रवाई की जाए ।

शांति बनाए रखने का आदेश

एडीजी पंकज दराद ने कहा कि राज्य की शांति व्यवस्था (Peace and Order) किसी भी सूरत में नहीं बिगड़नी चाहिए । सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर रखें (Monitor Sensitive Areas) और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात करें।

लोकसभा में पारित हुआ वक्फ संशोधन बिल

बता दें कि बीती रात लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित हो गया (Waqf Bill Passed in Lok Sabha)। इसपर लगभग 12 घंटे तक बहस (12 Hours Debate) चली, जिसमें पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने अपने तर्क रखे। लंबी चर्चा के बाद विधेयक को 288 मतों के समर्थन और 232 मतों के विरोध के साथ पारित कर दिया गया (Bill Passed by 288-232 Votes)।

अब यह बिल राज्यसभा में पेश किया जाएगा। राज्यसभा में कुल 234 सदस्य हैं, जिसमें बहुमत के लिए 118 वोटों की जरूरत होगी (Majority Needs 118 Votes)। भाजपा के पास 96 सांसद (BJP Has 96 MPs) हैं और एनडीए के सहयोगियों सहित कुल संख्या 113 तक पहुंचती है (NDA Strength 113)। इसके अलावा, 6 मनोनीत सदस्य अक्सर सरकार के पक्ष में मतदान करते हैं (Nominated MPs Support Govt)। ऐसे में राज्यसभा में भी सरकार के पास बहुमत जुटाने की संभावना प्रबल है।

पुलिस मुख्यालय का सख्त संदेश

राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय पूरी तरह सतर्क है। सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे कानून-व्यवस्था को लेकर कोई ढिलाई न बरतें 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!