Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Aug, 2025 10:49 AM

Gopalganj Crime News: बिहार में गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को आभूषण की दुकान से करीब 12 लाख रुपए मूल्य के आभूषण लूट लिए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि धर्म परसा बाजार स्थित आभूषण की एक दुकान पर तीन मोटरसाइकिल पर सवार...
Gopalganj Crime News: बिहार में गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बुधवार को आभूषण की दुकान से करीब 12 लाख रुपए मूल्य के आभूषण लूट लिए।
12 लाख रूपए के आभूषण की लूट
पुलिस सूत्रों ने बताया कि धर्म परसा बाजार स्थित आभूषण की एक दुकान पर तीन मोटरसाइकिल पर सवार सात अपराधियों ने धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ग्राहक और कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया और फिर अपराधियों ने दुकान से करीब 12 लाख रुपये के आभूषण लूट लिये। अपराधियों ने फरार होने के दौरान लोगों को भयभीत करने के उद्देश्य से फायरिंग भी की।
सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी
इधर, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, सीवान के पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी और सारण रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) निलेश कुमार पहुंचे और जांच शुरू की। निलेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। जल्द ही लूट की घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।