Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Dec, 2025 02:35 PM

Muzaffarpur Rape News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर घर के बाहर खेल रही सात वर्षीय बच्ची के साथ एक अज्ञात युवक ने दुष्कर्म किया। वहीं, इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट...
Muzaffarpur Rape News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर घर के बाहर खेल रही सात वर्षीय बच्ची के साथ एक अज्ञात युवक ने दुष्कर्म किया। वहीं, इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।
घर के बाहर खेल रही थी मासूम
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है। पीड़ित बच्ची के परिजनों के साथ किराए के मकान में रहती हैं। पीड़िता के परिजनों के अनुसार, सोमवार दोपहर को 7 वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। जब काफी देर तक वह वापस घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इसी बीच घर से करीब 200 मीटर दूरी पर बच्ची जख्मी हालत में मिली। आनन-फानन में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बदनामी के डर से परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी।
वहीं, अब बुधवार पीड़िता के परिजनों ने अहियापुर थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा