Edited By Harman, Updated: 07 Dec, 2025 01:38 PM

Nawada Crime News: बिहार के नवादा से एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां 26 वर्षीय युवक को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।
Nawada Crime News: बिहार के नवादा से एक बड़ी वारदात सामने आई है, जहां 26 वर्षीय युवक को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतार दिया। वहीं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, नगर थाना क्षेत्र के गोनावां मजार के पास की है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय प्रशांत कुमार उर्फ विपुल सिंह के रुप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रशांत कुमार पटना में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वहीं शुक्रवार को किसी शादी समारोह में शामिल होने और अपना जन्मदिन मनाने के लिए नवादा आया था। आज यानी रविवार को उसने वापिस लौटना था लेकिन इससे पहले ही शनिवार शाम कुछ बदमाशों ने सरेआम मजार के पास ले जाकर बेरहमी के साथ उसे पीटा और फिर कनपटी पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी। वारदात को देख आस-पास के दुकानदार दुकानें खुली छोड़कर भाग गए। वहीं अपराधी प्रशांत कुमार को बेरहमी के साथ मारकर फरार हो गए।
इधर सूचना मिलने पर एसपी, डीएसपी हुलास कुमार और नगर थानेदार अविनाश कुमार सहित 50 पुलिसकर्मियों का दल मौके पर पहुंचा। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। हालांकि हत्या के कारणों का पता नहीं लग सका। पुलिस जांच के बाद ही सारी सच्चाई सामने आएगी।