Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर सियासी घमासान, ललन सिंह बोले- संसद में इस पर अपना रुख स्पष्ट करेगी JDU

Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Apr, 2025 06:27 PM

lalan singh said this on the waqf bill

Waqf Amendment Bill: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने आज कहा कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना रुख संसद में स्पष्ट करेगा। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने मंगलवार को वक्फ...

Waqf Amendment Bill: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) ने आज कहा कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) वक्फ संशोधन विधेयक पर अपना रुख संसद में स्पष्ट करेगा।        

संसद में इस पर अपना रुख स्पष्ट करेगी JDU- Lalan Singh

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने मंगलवार को वक्फ विधेयक (Waqf Bill) के मुद्दे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी जदयू (JDU) संसद में इस पर अपना रुख स्पष्ट करेगी। उन्होंने वक्फ विधेयक पर जदयू (JDU) से रुख स्पष्ट करने की कांग्रेस की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जदयू को धर्मनिरपेक्षता पर कांग्रेस के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है। सिंह ने कांग्रेस से पूछा कि उसने मुसलमानों के कल्याण के लिए अब तक क्या किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुसलमानों के अधिकारों और उनके उत्थान के लिए जो काम किया है वह आजादी के बाद किसी भी राज्य की सरकार ने नहीं किया।        

नीतीश कुमार मुसलमानों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित- Lalan Singh

जदयू (JDU) नेता ललन सिंह (Lalan Singh) ने भागलपुर दंगे का उल्लेख करते हुए कहा कि यह सब कांग्रेस (Congress) के शासन के दौरान हुआ और कांग्रेस ने पीड़ित परिवारों के लिए कुछ भी नहीं किया। वास्तव में नीतीश कुमार ने ही दंगा पीड़ित परिवारों के साथ न्याय किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लिए धर्मनिरपेक्षता सिर्फ एक नारा है। ललन सिंह ने दावा किया कि दंगा पीड़ित महिलाओं को पेंशन मिल रही है, जिसकी शुरुआत बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar government) के कार्यकाल में ही हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस केवल अपने वोट बैंक की चिंता करती है, जबकि नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मुसलमानों को न्याय दिलाने के लिए समर्पित हैं।
 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!