19-minute viral video के नाम पर खाली हो रहे यूज़र्स के बैंक खाते, अगर आप भी देख रहें हैं तो पहले पढ़ लें ये खबर

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Dec, 2025 04:09 PM

19 minute viral video banking trojan is infiltrating phones through 19 minute v

19-minute viral video: इंटरनेट पर एक नया साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) तेजी से फैल रहा है, जिसमें साइबर अपराधी “19-minute viral video” नाम का फर्जी लिंक भेजकर लोगों के मोबाइल में बैंकिंग ट्रोजन (Banking Trojan) इंस्टॉल कर रहे हैं। यह खतरनाक मैलवेयर...

19-minute viral video: इंटरनेट पर एक नया साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) तेजी से फैल रहा है, जिसमें साइबर अपराधी “19-minute viral video” नाम का फर्जी लिंक भेजकर लोगों के मोबाइल में बैंकिंग ट्रोजन (Banking Trojan) इंस्टॉल कर रहे हैं। यह खतरनाक मैलवेयर WhatsApp, Telegram, Instagram और अन्य मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर तेजी से शेयर हो रहा है। 

कैसे काम करता है यह “19-minute video” Scam? 

साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स के अनुसार यह लिंक किसी भी वीडियो से जुड़ा नहीं होता। जैसे ही यूज़र लिंक पर क्लिक करता है, कई फिशिंग पेज, पॉप-अप्स और नकली विज्ञापन खुलने लगते हैं। बैकग्राउंड में चुपचाप एक बैंकिंग ट्रोजन फोन में इंस्टॉल हो जाता है। यह मैलवेयर मोबाइल से जरूरी परमिशन लेकर SMS, OTP, पासवर्ड और बैंकिंग ऐप डेटा तक पहुंच बना लेता है। 

यूज़र को कैसे लूटता है यह ट्रोजन? 

एक बार मैलवेयर सक्रिय हो जाए तो यह असली बैंक ऐप की जगह नकली स्क्रीन दिखाता है। लॉगिन करते वक्त दर्ज किया गया PIN, पासवर्ड और कार्ड डिटेल्स चुरा लेता है। इंटरसेप्ट किए गए OTP को सीधे हैकर्स के सर्वर पर भेज देता है। बैकग्राउंड से UPI व बैंक ट्रांजैक्शन कर पैसे निकाल लेता है। कई मामलों में यूज़र को तब तक कुछ पता नहीं चलता, जब तक खाते से पैसे गायब न हो जाएं। 

कैसे बचें “19 मिनट के वीडियो” स्कैम से? 

  • किसी भी अनजान वीडियो लिंक पर क्लिक न करें
  • "Leaked video", "Viral footage", "Watch the 19-minute viral video"” जैसे मैसेज से बचें
  • फोन में थर्ड-पार्टी ऐप इंस्टॉलेशन बंद रखें
  • मोबाइल और बैंकिंग ऐप्स नियमित रूप से अपडेट करें
  • फोन में अनचाहे पॉप-अप आएं या बैंक ऐप अजीब व्यवहार करे तो तुरंत मैलवेयर स्कैन करें
  • किसी संदिग्ध गतिविधि पर अपने बैंक को तुरंत सूचित करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!