Edited By Harman, Updated: 02 Aug, 2025 03:37 PM

बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के 18 उत्तरी जिलों में शनिवार से सोमवार और आगामी गुरुवार एवं शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही राज्य के विभिन्न स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना है।
Bihar Rain Alert: बिहार मौसम विज्ञान केंद्र ने आज राज्य के 18 उत्तरी जिलों में शनिवार से सोमवार और आगामी गुरुवार एवं शुक्रवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही राज्य के विभिन्न स्थानों पर अगले 24 घंटे के दौरान मेघगर्जन और वज्रपात की प्रबल संभावना है।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
केंद्र का आकलन है कि अगले अगले 48 घंटे के दौरान राजधानी पटना समेत 18 उत्तरी जिलों भोजपुर, सारण, सीवान, वैशाली, समस्तीपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, शिवहर, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज और मधेपुरा जिलों में भारी वर्षा (65 से 115.5 मिमी तक) हो सकती है।
आम जनता को सावधान रहने की हिदायत
प्रशासन द्वारा आम लोगों को इससे बचने और जान-माल की रक्षा के लिये सावधान रहने की हिदायत दी गयी है। बता दें कि पिछले 24 घंटों में राज्यस्तर पर सर्वाधिक बारिश बांका जिले के धोरैया प्रखंड में रिकॉर्ड की गई। यहां 183.3 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है।